संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
घोरावल (सोनभद्र): रविवार को एडिशनल एसपी ने घोरावल कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। घोरावल कोतवाली परिसर में पहुंचने पर एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी को गार्ड ने सलामी दी। उसके बाद एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कोतवाली में साफ सफाई भोजनालय, शौचालय, कार्यालय परिसर तथा बैंरको का भ्रमण किया। कोतवाली कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, बैरक, शिकायत रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क ,शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई देखी, साथ ही भोजन की गुणवत्ता भी परखी। उसके बाद एडिशनल एसपी ने कार्यालय में अभिलेखों का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों से शस्त्रों की साफ सफाई तथा शस्त्रों को खुलवाते- जुड़वाते हुए टेस्ट लिया। अपराध रजिस्टर ,त्यौहार रजिस्टर ,समाधान दिवस, भूमि विवाद ,बीट सूचना रजिस्टर, बीट बुक आदि का निरीक्षण किया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने का निर्देश दिया। कोतवाली में खड़ी गाड़ियों को डिस्पोजल का निर्देश दिए। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, एसएसआई सुरेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज घोरावल अजय श्रीवास्तव, एसआई उभ्भा नवनीत चौरसिया, एसआई शिवद्वार शाहिद यादव, एसआई राम जनम यादव, एसआई अजय पांडेय, महिला कांस्टेबल पूनम समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे।