विशेष संवाददाता।
सोनभद्र। दिनांक 15 जून 2024 को दिल्ली हाट नई दिल्ली में मिनिस्ट्री आफ माइन्स की ओर से जिला खनिज फाउंडेशन न्यास सोनभद्र की प्रदर्शनी का उद्घाटन फरीदा एम0 नाईक संयुक्त सचिव मिनिस्ट्री आफ माइन्स भारत सरकार द्वारा किया गया, इस मौके पर अनूप सेन गुप्ता डायरेक्टर मिनिस्ट्री आफ माइन्स भी उपस्थित रहे। विभिन्न उत्पादों से सम्बन्धित यह प्रदर्शनी लगायी गयी है जिला खनिज निधि से ड्रैगन फ्रूट की खेती और विभिन्न प्रकार के उत्पादों से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी गयी है यह प्रदर्शनी 15 से 29 जून तक चलेगी।