संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नगर उंटारी स्थित अस्पताल में एडमिट करवाया।
जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि सभी गुजरात के जामनगर जाने के लिए घर से निकले थे. मृतकों में कुछ लोग दुद्धी थाना क्षेत्र के भी रहने वाले हैं।
झारखंड बॉर्डर पर बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत एक ऑटो में सवार 11 लोग नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहे थे।
सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र से सटे झारखंड बॉर्डर पर बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा तब हुआ जब एक ऑटो में सवार 11 लोग झारखंड के नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. ऑटो की टक्कर ट्रक से होने की वजह से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नगर उंटारी स्थित अस्पताल में एडमिट करवाया, जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि सभी गुजरात के जामनगर जाने के लिए घर से निकले थे. मृतकों में कुछ लोग दुद्धी थाना क्षेत्र के भी रहने वाले थे. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सोनभद्र में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.