संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव में बुधवार की देर रात्री करीब 3 बजे एक बाइक विद्युत पोल से जा टकराई जिसमें बाइक सवार दो लोगों में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। गलीमत रहा की जहां यह दुर्घटना हुआ उसके कुछ दूरी पर पुलिस का डायल 112 नंबर गाड़ी खड़ा था। पुलिस वहां तत्काल पहुंच गई तथा एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी इलाज के लिए ले आई। जहां डॉक्टरों ने एक की मौत तथा दूसरे की हालत बहुत गंभीर बताई। तथा दूसरे व्यक्ति के प्रारंभिक इलाज के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही डायल 112 पुलिस ने स्थानीय थाना के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीनाथ कुशवाहा ने उक्त के आधार कार्ड से उनकी पहचान की। पूछताछ में पता चला कि यह दोनों धनौरा गांव निवासी पिता पुत्र है। इस दुर्घटना की सूचना उक्त के परिजनों को दे दी गई है।
हिंडाल्को में मजदूरी करते थे पिता पुत्र
जानकारी होने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक विपिन जायसवाल(30)पुत्र जयप्रकाश जायसवाल, तथा घायल जयप्रकाश जायसवाल (55)पुत्र गिरवर जायसवाल आपस में पिता पुत्र हैं। दोनों हिंडालको कंपनी में ठेकेदार के अधीनस्थ मजदूरी करते थे।इस समय कुछ दिनों से उनका नाइट शिफ्ट चल रहा था। इसलिए उनके आने में रात तीन, चार बज जाता था। अभी रात को अचानक एक्सीडेंट होने की सूचना मिली तब हम लोग भागे-भागे यहां आ रहे हैं। बताते चलें कि जैसे परिजनों को विपिन की मौत के खबर मिली वैसे ही पूरे परिवार में मातम छा गया सभी दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक विपिन दो भाई दो बहनो में दूसरे नंबर का लडका था।
वही पूरे मामले में वरिष्ठ उप निरीक्षक काशीनाथ कुशवाहा ने बताया कि दोनों पिता पुत्र मजदूरी कर घर लौट रहे थे की कटौली गांव के समीप इनकी बाइक एक विद्युत पोल से जा टकराई जिससे लड़के की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दूसरा बुरी तरह घायल हो गया डॉक्टरो ने उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। मृतक विपिन जायसवाल का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है।