संवाददाता। चंद्रशेखर पाण्डेय।
खराब सड़क से आए दिन हो रही दुर्घटना
विकास खंड बभनी के बभनी में बाजार स्थित शिव मंदिर से सलाहुद्दीन के घर पास तक 1 किलोमीटर पूरी तरह खराब हो गई है
विकास खण्ड बभनी बाजार स्थित शिव मंदिर से सलाहुद्दीन के घर तक सड़क खराब होने से नाराज़ ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया।और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते प्रदर्शन किया।
विकास खण्ड बभनी के ग्राम पंचायत बभनी में करीब 1किलोमीटर सड़क वर्षो से खराब है।2006 में इस सड़क का निर्माण किया गया था। उसके बाद कभी भी इस सड़क का मरम्मत नहीं किया गया।राहगीरों को आने जाने में गढ्ढे से गुजरना पड़ता है इससे ग्रामीण दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं।विद्यालय आने जाने में बच्चों को असुविधा होती है।यह सड़क मार्ग मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को जाने का रास्ता है।ग्रामीणों का ग़ुस्सा फुट पड़ा और विभाग व जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को ग्रामीण जयकुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया इस दौरान संजय ,नेपाली, हकीम, उपेन्द्र, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद हुसैन, भगवान दास,नेपाल शाह,अनुज ,पंकज, मैनुद्दीन,राजा, रंजीत ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की ।और मांग किया कि सड़क निर्माण जल्द नहीं कराया गया तो आन्दोलन को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।