संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
रेनुसागर सोनभद्र। नगर के वार्ड नंबर 20 टैगोर नगर में कैनवस रात्रि कालीन सर्किल प्रतियोगिता गदनाको निधि कप सीजन-4 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आदर्श पोखड़ा परासी में किया गया है। जिसका शुभारंभ अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच अनपरा बोर्ड और सीयूसीसी के बीच खेला गया, जिसमें अनपरा बोर्ड विजेता रही। टुूर्नामेंट के आयोजक मनीष बैसवार ने बताया कि प्रतियोगिता में वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, लखनऊ, इलाहाबाद, रेणुकूट, चोपन, सिवान, राबर्ट्सगंज के साथ अन्य क्षेत्रा की टीमें भी प्रतिभाग कर रहीं है।आयोजन समिति द्वारा टूर्नामेंट को सफल बनाने में विनोद वैश्य,मनीष, मनोज,शनि आनंद,टीटू,अशोक गुप्ता, आसमन की भूमिका निभा रहे है।