संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। शैलेन्द्र यादव सचिव, जिला विधि सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश,सोनभद्र ने अवगत कराया है कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार विधि माहविद्यालय के छात्रों हेतु दस दिवसीय ग्रीष्म कालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन जनपद प्रयागराज में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने बताया कि जनपद सोनभद्र के इच्छुक विधि माहविद्यालय के छात्रध्छात्रा उक्त दस दिवसीय ग्रीष्म कालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वह उक्त से सम्बन्धित आवेदन पत्र का प्रारूप माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के बेवसाईट www-allahabadhighcourt.in एवं जनपद न्यायालय सोनभद्र के बेवसाईट https://sonbhadra-courts-gov.in से डाउनलोड कर जनपद न्यायालय, सोनभद्र स्थित ए०डी०आर० भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के कार्यालय में 24 मई,2024 तक जमा किया जाना सुनिश्चित करें।