संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला चौकी अंतर्गत तेलगुडवा के पास शनिवार की देर रात्रि तकरीबन 11:30 बजे जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर से कोटा जा रही बारातियों से भरी बोलोरो अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। घटना में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें एक किशोरी तथा दो युवती व चालक व दो अन्य पुरुष शामिल हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया जहां एक युवती तथा दो पुरुषों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर अभय कुमार ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया तथा अन्य का चोपन हॉस्पिटल में उपचार जारी है। दूल्हे के भाई ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बोलेरो जैसे ही तेलगूडवा मोड़ के पास पहुंची अनियंत्रित चालक का संतुलन बोलेरो से खो गया जिससे बोलोरो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जा गिरी बोलेरो में तकरीबन 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं।