संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80-राबर्ट्सगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पर्वेक्षण हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जी0 जया लक्ष्मी ने आज भ्रमणशील रहकर विधान सभा ओबरा प्राथमिक विद्यालय सलखन बूथ संख्या 13,14, 15, गुरुद्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज चोपन बूथ संख्या 81, 82, 83, रेल कर्मचारी इंटरमीडिएट कॉलेज 77,78,79, 80, पीएम केंद्रीय विद्यालय चोपन 84,85,86,87, 88, शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज ओबरा के बूथ स0 57,58, 59, 60, 67, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा के बूथ संख्या 61,62,63,64, 65, कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी मॉडर्न स्कूल ओबरा 148, 149, 150, 160, 161, आर्य विद्या मंदिर के बूथ संख्या 66, के बूथ संख्या 52,53, 54, 55, 56 आदि विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण की। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी ओबरा अजय सिंह से जानकारी प्राप्त की और कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्मिकों हेतु सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें, निर्वाचन प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों के अनुरूप सम्पन्न करायी जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ओबरा अजय सिंह, तहसीलदार ओबरा अंजनी कुमार सिंह, सी0 ओ0 ओबरा चारु द्विवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह,
लाईजनिंग आफिसर श्रीमती साधना मिश्रा उपस्थित रहीं।