संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। लोक सभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्वेक्षण व निर्देशन में आज दिनांक-14.05.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा नफर अभियुक्त काजू पुत्र रामविलास हरिजन नि0 सुकृत थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष के पास से 01 किग्रा 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 356/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी/बरामदगी का विवरण निम्नवत् है-
*गिरफ्तारीशुदा अभियुक्त का विवरण-*
1. काजू पुत्र रामविलास हरिजन नि0 सुकृत थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
01 किग्रा 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी सुकृत थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।
2. का0 संजय कुमार पाल चौकी सुकृत थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र
।