संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
केंद्रीय विद्यालय चोपन के देवांस राय हाईस्कूल तो पंखुरी वर्मा, शिफा खान इंटर की बनी टापर ।
सोनभद्र – सोमवार को स्थानीय केंद्रीय विद्यालय चोपन का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें केंद्रीय विद्यालय इंटरमीडिएट व हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम विगत वर्षों की भर्ती इस वर्ष भी शानदार रहा इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग की पंखुडी़ वर्मा 92.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,साहिल शर्मा 90.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व अंशिका जायसवाल ने 88.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। वहीं इण्टरमिडिएट वाणिज्य वर्ग में शिफा खान 94.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्रिया अग्रवाल 91.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व कौशिकी मिश्रा ने 90.4%अंक प्राप्त तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। वहीं हाईस्कूल में देवांश राय ने 97.2%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,अक्क्षम श्रियाम ने 96%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व शिवम् ने 89.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरनाथ में उत्कृष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद दिया साथी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं के अभिभावकों की सक्रिय योगदान की सराहना भी की।