संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी नगर सोनभद्र के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22.04.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मु0नं0 97/16 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी नितेश केशरी उर्फ बिक्की पुत्र स्व0 नवाबचन्द्र निवासी धर्मशाला चौराहा घोरावल रोड कस्बा, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। ज्ञातव्य है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध गैर जमानती वारण्टी जा0फौ0 जारी किया गया था।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.नितेश केशरी उर्फ बिक्की पुत्र स्व0 नवाबचन्द्र निवासी धर्मशाला चौराहा घोरावल रोड कस्बा, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा, चौकी प्रभारी कस्बा, थाना रा0गंज, सोनभद्र
2.का0 संदीप कुमार सरोज, चौकी कस्बा, थाना रा0गंज सोनभद्र