संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र।हिंडालको द्वारा महाविद्यालय को वाटर कूलर प्रदान किया गया l अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनपरा सोनभद्र को रेनू सागर पावर डिवीजन हिंडालको द्वारा विद्यार्थियों के पेयजल सुविधा को बढ़ाने के लिए एक वाटर कूलर प्रदान किया गया है l इस वाटर कूलर को महाविद्यालय में लगवाने के पश्चात रेनू सागर पावर डिवीजन के यूनिट हेड आरपी सिंह ने कहा कि ‘महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सुविधा के लिए भविष्य में और भी आवश्यक वस्तुएं हम समय-समय पर देते रहेंगे ‘ l यह महाविद्यालय इस पिछड़े हुए जनपद में विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा उपलब्ध करा रहा है ,ऐसे में महाविद्यालय का हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस सहयोग के लिए आर.पी. सिंह के प्रति के प्रति आभार व्यक्त किया है l इस वाटर कूलर को पlकर विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की इस अवसर पर डॉ अजय विक्रम सिंह, डॉ प्रीति मौर्या ,डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ विजय प्रकाश सिंह ,डॉ जयशंकर पांडे ,डॉ आलोक श्रीवास्तव सहित समस्त प्राध्यापक /प्राध्यापिका / स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे l