संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। हिण्डालको द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की छात्रा अंजलि कुमारी ने 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में सप्तम व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, छात्रा सोनाक्षी यादव ने 93.67 प्रतिषत अंकों के साथ विद्यालय में द्वितीय स्थान तथा छात्रा आकांक्षा यादव ने 92.67 प्रतिषत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के गणित वर्ग के छात्र अमन गुप्ता ने 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, छात्र आदित्य कुमार यादव 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में षष्टम तथा विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा सारा यासमीन ने 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान अर्जित किया। विद्यालय के वाणिज्य वर्ग की छात्रा साधना यादव ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, छात्रा डॉली अग्रवाल ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं छात्रा अर्पिता यादव व श्वेता दूबे ने 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय में तृतीय स्थान अर्जित किया। जीव विज्ञान वर्ग में छात्रा सोनम यादव ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान, छात्रा संध्या कुमारी ने 87.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं छात्र दीपक कुमार ने 87.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार मानविकी वर्ग में छात्रा कुमकुम भट्ट ने 89.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, छात्रा मुस्कान सिंह ने 88.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं छात्रा अर्पिता राव ने 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया। इस परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों व शिक्षकों को हिण्डाल्को प्रमुख एन0 नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह, विद्यालय प्रबन्धक वनिता वासनिक तथा प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।