संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र – विधानसभा दुद्धी उपचुनाव में श्रवण गोड़ को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर गुरुवार को चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के अगुवाई में श्याम लाज पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने अंगवस्त्र, श्री राम की तस्वीर देकर स्वागत किया इस दौरान श्रवण सिंह गोड़ ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे एक छोटे कार्यकर्ता
और एक मजदूर के लड़के को दुद्धी विधानसभा प्रत्याशी बनाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी संगठन के रीति-निती और विचारधारा पर काम करने के लिए कृत संकल्पित हूं और दुद्धी विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा में प्रचंड जीत के लिए काम करता रहूंगा । जनपद के कार्यकर्ताओं से निवेदन और आग्रह है कि एक छोटे से कार्यकर्ता को टिकट देकर पार्टी ने जो सम्मान दिया है अब हमारी जीत आप कार्यकर्ताओं के साथ से ही संभव हो पाएगा भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता के मान सम्मान और अधिकार के लिए सदैव संघर्ष करता रहूंगा | बताते चलें कि श्री गोंड़ बाल काल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुषांगिक संगठन बनवासी कल्याण आश्रम से जुड़कर संघ की शाखा में जाना प्रारंभ किया और आगे चलकर तमाम दायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन करते रहे। इस मौके पर डॉ सतेन्द्र आर्य, धर्मेंद्र जायसवाल, अनमोल अग्रवाल,आर्यन दूबे, हिमांशु प्रियदर्शी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।