संवाददाता। संजीव कुमार शुक्ला।
सोनभद्र। विकास समिति द्वारा चाइल्ड राइट्स एंड यू ( क्राई) के सहयोग से दिनांक 23 मार्च 2024 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इसमें बढ़ौना, कुकराही, शिवपुर, भूईरान,ओड़िया, बल्होर, कंडाकोट, चरघरवा की महिलाएं बच्चे एवम बीमार वयस्क पुरुषों समेत 235 लोगों में सरदर्द , सर्दी खांसी, बुखार, पेट में दर्द, बदन दर्द, हड्डियों में दर्द ,कमजोरी पेचिस के मरीजों को जांच कर दवा दिया गया मलेरिया के 24 मरीजों को एल टी संजय सिंह द्वारा जांच भी किया गया जब की सीएमसी कौंसलर साधना सिंह द्वारा मरीजों का बीपी भी चेक किया गया। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित एसीएमओ डाक्टर आर जी यादव द्वारा उपस्थित समुदाय को टीवी रोग से बचाव जांच एवम निरंतर दवा चलाने सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया समुदाय को चिकित्सकीय जांच दवा के साथ साथ स्वक्षता अपनाने तथा खाद्य आहारों में पौष्टिक खाद्य आहारों के सेवन के विषय मे जानकारी दिया। परियोजना के समन्वयक नागेश्वर सिंह ने सभी को मौसम बदलाव के साथ होने वाली बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा हेतु घरेलू स्तर पर देखभाल एवम त्वरित उपचार कराने शुद्ध पेयजल के उपयोग पर विशेष ध्यान देने के लिए सुझाव दिया क्षेत्र के आदिवासी समुदायों में प्रचलित परंपराओं, अंध विश्वास में झाड़ फुक कराने से बचने की सलाह भी दिया विभिन्न जनजाति गोंड, बैगा अगरिया, चेरो कोल जैसे समुदाय में व्याप्त नशाखोरी के कारण बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और बच्चों का भी नशे की तरफ जाने जैसी गंभीर स्थिति को लेकर भी समुदाय को सचेत किया गया। मौसमी पलायन में अभिभावकों के साथ बच्चों का पलायन और बीमारियों से ग्रसित होने के बारे में भी सुझाव दिया गया। काउंसलर द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच एवम परामर्श दिया स्वास्थ्य शिविर में 5 गंभीर बीमारियों वाले लोगों को जिला अस्पताल में जांच कराने का सुझाव दिया गया। अंत में परियोजना के सचिव राजेश चौबे द्वारा संस्था के कार्यों के बारे में सभी को जानकारी देते हुए उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर डॉक्टर एच कुमार, डाक्टर इफ्तेखार अहमद, एल टी संजय सिंह, रीना,रामलखन, धनंजय, संध्या, रेखा सहित तमाम समुदाय के लोग भी उपस्थित रहे।