संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र से न्यायालय के आदेश पर दो अलग-अलग मुकदमा में वांछित दो वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया इस संबंध में डाला चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जिले में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान तहत माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में डाला पुलिस चौकी क्षेत्र से दो अलग-अलग मुकदमा में दो वांछित वारंटी अभियुक्तों में मनोज उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र रमाशंकर निवासी सेक्टर बी चौराहा को मु.न 824/12 147 323, 504, 506 धारा में एव मोनू कुमार पुत्र भग्गु निवासी डाला चढ़ाई को 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दोनो वारंटियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर मां. न्यायालय भेजा जा रहा है।