संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
फाइनल में ग्रामीण टीम में खैरटिया बी एवम शहरी में चतरा की टीम विजेता रही।
ओबरा। खैरटिया स्थित ओम चौराहे के निकट आयोजित दो दिवसीय मंडल स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। जिसमे रविवार 17 मार्च को फाइनल मैच खेला गया। जिसकी टीम ग्रामीण में खैरटिया बी एवम परसोई के बीच मुकाबला हुआ। खैरटीया बी विजयी एवम परसोई टीम उपविजेता रही। शहरी टीम में चतरा एवं मुसाखाड़ टीम के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में शहरी टीम में चतरा की टीम विजेता रही ।मुसाखड की टीम उपविजेता घोषित हुई । इस मौके पर समाजसेवी रमेश सिंह यादव एवम पूर्व नगर अध्यक्षा दुर्गावती देवी , शिवदत्त दूबे जिला अध्यक्ष शिक्षक मंच , महेश अग्रहरी जिलाध्यक्ष बौद्धिक मंच, मनोज यादव , यूसुफ खान , ओमप्रकाश खरवार उर्फ बाबाजी , राकेश , शंभू खरवार , अनुपम सिंह , हेमंत कुमार , अजय कुमार , बृजेश कुमार ,अनुज सिंह, विजय कुमार ,इत्यादि ढेर सारे लोग मौजूद रहे।