स्वाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। आज अनपरा थाने में होली और रमजान के मद्देनजर पीस कमेटी बैठक की गयी ।बैठक में क्षेत्र के समस्त नगर की जनता व गणमान्य लोगों उपस्थित रहें।वहीं लोगों द्वारा नगर और सड़क पर अतिक्रमण व साफ सफाई को लेकर नराजगी जताई दुद्धि एस डी एम सुरेश राय ने उपस्थित नगर पंचायत कर्मचारि को तत्काल दिशा निर्देश देते हुये नगर की साफ सफाई व सड़को पर जमे महीनों से धूल को हटाने के कार्य को जल्द से पूर्ण करने का दिया आदेश वही पिपरी
क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कहा कि होली पर डीजे बजाई तो होगी कार्यवाही ।
परम्परागत स्थलों पर ही करे होलिका दहन ।
होली व रमजान व जुम्मा की नमाज को सकुशल व शांतिपूर्ण भाईचारे से सम्पन्न कराने की अपील करते हुये समस्याओ की विंदूवार जायजा लिया, व उपस्थित सभी नगर वाशियों व गणमान्य लोगों से अपील करते हुये कहा कि थाना क्षेत्र मे जिस स्थलों पर होलिका दहन किया जाता है सभी लोग परम्परागत स्थलों पर ही होलिका दहन करे इसके अलावा होली पर डीजे पूर्णता बजाना बैन है ,डीजे बजाने पर कार्यवाही की जायेगी, वहीं पाक रमजान माह पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें ।किसी तरह की समस्या समाधान के लिए पुलिस हमेशा सहयोग मे तत्पर है। बैठक मे एस डी एम दुद्धि सुरेश राय। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, चौकी इंचार्ज ।नगर पंचायत अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार ,राजेश गुप्ता ,प्रमोद शुक्ला, कुंदन सिंह,रवि सिंह कंग समेत दर्जनों लोग व व्यापारी मौजूद रहे।