संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र- पूर्व मध्य रेलवे के धनवाद मंडल अंतर्गत बिल्ली रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक के परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया | इसके पूर्व सुबह आठ बजे से बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जहां स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए |कार्यक्रम में मुख्य रूप से केशव आनंद कोल एरिया मैनेजर, चेयरमैन ओबरा चांदनी देवी एवं सांसद प्रतिनिधि वेदप्रकाश मौजूद रहे | जहां केशव आनंद ने बताया कि वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत स्टाल सिंगरौली , रेणुकूट ,नगर उतारी,डालटेनगंज , प्रधानखंता ,कतरासगढ़, हजारीबाग रोड ,फरसाबाद ,बरकाकाना , गोमोया, रांची रोड, गोमोह , पहाड़पुर , कोडरमा , लातेहार, टोरी के साथ ही रमना से सिंगरौली , करैला रोड से शक्तिनगर तक दोहरीकरण , पतरातु से सोननगर तक तीन लाइन, बिल्ली स्टेशन पर गोड्ड्स शेड तथा जयंत साइलो का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया| सांसद प्रतिनिधि वेदप्रकाश ने कहा कि क्षेत्र में रेलवे द्वारा कराए गए कार्यों से आम जनता को बहुत फायदा होगा जिस प्रकार से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का भला कर रहे हैं आज रेलवे में परियोजनाओं की झड़ी लगी हुई जिस तेजी से रेलवे को विकसित किया जा रहा है उससे देश और भी मजबूत हो रहा है आने वाले समय में अमृत स्टेशन पर जनता के लिए हर संभव सुविधा मिलेगी इस मौके पर ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी, राम भोग पाल,सीआईटी उमेश सिंह, चंदन कुमार,कपील कुमार राकेश कुमार चौरसिया, संतोष कुमार, नागेगेंद्र कुमार, अरविन्द कुमार, मशुद आलम, विमलेश त्रिपाठी, सी पी गुप्ता सहित सैकड़ों मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में यातायात निरीक्षक राकेश कुमार ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।