संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्थैतिक निगरानी दल (एस0एस0टी0) टीम का प्रशिक्षण आज कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया इस दौरान उप जिला निवार्चन अधिकारी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सहदेव कुमार मिश्र ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रध्खण्ड में तीन या अधिक स्थैतिक निगरानी दल होंगें और प्रत्येक दल में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट तथा तीन या चार पुलिस कर्मी होंगे जो चेक पोस्ट पर कार्यरत होगे। कुछ एक निगरानी दलों में, क्षेत्र की संवेदनशीलता के आधार पर, केन्द्रीय अर्ध सैनिक बल शामिल होंगे। क्षेत्र की संवेदनशीलता के आधार पर, स्थैतिक निगरानी दलों में केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बलों के कर्मियों को शामिल किया जाएगा। यह दल व्यय संवेदनशील बस्तियां/झोपड़ियों पर चेक पोस्ट स्थापित करेगा और अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं या भारी मात्रा नकदी, हथियार एवं गोला-बारूद के लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर भी नजर रखेगा। जांच किये जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। जाॅच की जाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया का वीडियो बनाया जाएगा या सीसीटीवी में रिकार्ड किया जाएगा। एस0एस0टी0 का मजिस्ट्रेट उसी दिन अनुलग्नक-10ख के अनुसार फार्मेट में जिला निर्वाचन अधिकारी को दैनिक कार्यकलाप रिपोर्ट भेजेगा और उसकी प्रति आर. ओ. एस. पी. व्यय प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक, एवं पुलिस प्रेक्षक को भेजेगा। एस.पी. दैनिक कार्यकलाप रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय के नोडल अधिकारी को भेजेगा। जो जिले की ऐसी सभी रिपोर्टों का संकलन करेंगें और उसी दिन फैक्सध्ई-मेल के जरिए आयोग को उसी फार्मेट (अर्थात अनुलग्नक-10ख) में एक समेकित रिपोर्ट भेजेंगें और उसकी प्रति राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजेंगें। स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा जांच कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जाएगी और उसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के बगैर ऐसी कोई जांच नहीं होगी। दिनांक, स्थान एवं टीम संख्या की पहचान निशान के साथ वीडियो रिकार्ड/सीसीटीवी रिकार्ड अगले दिन रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा किया जाएगा, जो आयोग द्वारा बाद में उसका सत्यापन किए जाने के लिए उसे संरक्षित रखेंगे, जब कभी भी किसी एजेंसी द्वारा जिले/राज्य की सीमाओं पर या किसी अन्य स्थान पर किसी भी प्रयोजनार्थ चेक पोस्ट स्थापित किए जाते हैं, तो क्षेत्र में जांच के दोहराव से बचने के लिए ऐसी टीम में एसएसटी भी वहां मौजूद होगी और नकदी या मदों की जब्ती की रिकार्टिंग, एसएसटी द्वारा की जाएगी। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह व सम्बन्धित अधिकारिगण उपस्थित रहें।