विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर जिले सैदपुर तहसील के सिधौना पुलिस चौकी का वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की मौजूदगी में सिधौना के पुनर्निर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन शिलापट्ट से पर्दा हटाकर व फीता काटकर किया। भवन के पूजन अर्चन के बाद उन्होंने आगामी चुनाव के दृष्टिगत आमजन से वार्ता भी की। सिधौना में कहा कि पुलिस चौकी भवन काफी जर्जर स्थिति में पहुंच चुका था। अब नया भवन बन जाने के बाद स्थानीय पुलिस को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी। एसपी ने कहा कि सिधौना पुलिस चौकी भवन के जर्जर स्थिति में रहने से पुलिस कर्मियों को बड़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही विभागीय कार्य संपादित करने में भी काफी समस्याएं होती थीं। भवन के जर्जर होने के बाद किराए के भवन में भी कुछ दिन कार्य संपादित हुआ, अब नया भवन काफी सहूलियत देने वाला है। इसके बाद इसे पर रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एडीजी ने कहा कि जो भी व्यक्ति नशीला पदार्थ या जहरीली शराब बेचते मिलेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक ने भवन बनने में सहयोग देने वालों को भी धन्यवाद दिया।