संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 29.02.2024 को वादी मोहन पुत्र श्रवण, निवासी पठानपुर, थाना राठ, जनपद हमीरपुर द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित सूचना दिया कि बच्चू कुशवाहा उर्फ मनोज पुत्र मुन्नीलाल, निवासी ग्राम सिसरीकला थाना खन्ना, जनपद महोबा, जो मेरी जान पहचान का है, के द्वारा मेरी शादी जनपद सोनभद्र में कराने के लिए कहा । जिसपर वादी अपने परिवार को साथ लेकर दुद्धी तहसील सोनभद्र आया जहां वादी की शादी गुंजा पुत्री बाबूलाल निवासिनी साहूडीह थाना हाथीनाला जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष, से कराया गया जिसकी मध्यस्थता बच्चू कुशवाहा उपरोक्त व संतोष पुत्र श्रीनाथ, निवासी सरैया पडरछ, थाना कोन तथा उसकी पत्नी द्वारा की गयी तथा वादी से एक लाख रुपये लिया गया । शादी के उपरान्त वादी जब अपने घर जाने लगे तो लोढ़ी बैरियर के पास रास्ते में गुंजा उपरोक्त गाड़ी से उतरकर भाग गयी । काफी खोजबीन करने पर पता चला की उसका नाम गुंजा नही अपितु जानकी पत्नी परमेश्वर निवासिनी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र है, जो पहले भी दो बार फर्जी आधार कार्ड व गलत नाम बताकर शादी कर चुकी है । उक्त के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-154/2024 धारा 419, 420, 495 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में आज दिनांक-01.03.2024 को समय करीब 06.30 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्ता जानकी उर्फ गुंजा पत्नी परमेश्वर निवासिनी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष, को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-*
1.जानकी उर्फ गुंजा पत्नी परमेश्वर निवासिनी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 रूपेश सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
2.का0 अजीत यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
3.म0का0 सुनिता यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।