संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी सोनभद्र के पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 01.03.2024 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय सिविल जज जू0डि0/जे0एम0 दुद्धी सोनभद्र के मु0न0 1889/22 धारा 379, 411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.अशोक पुत्र सुन्दर देव निवासी अमवार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र 2.संजू पुत्र सिया राम निवासी अमवार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र व मु0न0 -678/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त जगदीश पुत्र बिरझन निवासी अमवार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणों के विरुद्ध गैर जमानती वारण्ट व धारा 82/83 जा0फौ0 जारी किया गया था। गिरफ्तारी की विवरण निम्नवत् है-
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1.अशोक पुत्र सुन्दर देव निवासी अमवार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।
2.संजू पुत्र सिया राम निवासी अमवार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।
3.जगदीश पुत्र बिरझन निवासी अमवार थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 58 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, प्रभारी चौकी अमवार थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 भरत सिंह, चौकी अमवार थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।