संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
अपना दल एस सांसद ने विकास कार्यों पर किया चर्चा गिनाई उपलब्धि।
स्वर्ण जयंती चौक पर चाय पर चर्चा करते हुए केंद्र व राज सरकार की गिनाई उपलब्धियां।
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में बह रही विकास की गंगा खुशहाल हैं आमजन।
योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए सांसद विधायक सहित कार्यकर्ता कर रहे हैं गांव-गांव संपर्क।
सोनभद्र। स्वर्ण जयंती चौक पर गुरुवार को भाजपा सरकार अपना दल एस सरकार द्वारा विकास कार्यों को लेकर अपना दल एस सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान बीते वर्षों के विकास कार्यों का उपलब्धियां बताया विकसित देश का सपना हो रहा साकार। वहीं सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बताया कि जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक 14 बिंदुओं पर कायाकल्प जहां बच्चे टाट पर बैठते थे आज टाट से कुर्सी पर बैठकर अध्ययन करते हैं पठन-पाठन पर्यटन क्षेत्र में 6 स्थलों को सुंदरीकरण व कायाकल्प को सुकृत हुए करोड़ों के बजट पेयजल को लेकर करोड़ की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए मजबूती के साथ सरकार कर रही कार्य आवास योजना में हर गांव तक पहुंचा सरकारी आवास प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास खुशहाल हैं ग्रामीण एयरपोर्ट योजना अग्निशमन से जुड़े केंद्र व भवन योजना न्यायालय कोर्ट ओबरा लेडी भवन की सौगात कनहर सिंचाई परियोजना दुद्धी को सौगात अटल आवासीय विद्यालय में करोड़ों की सौगात राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण में करोड़ की सौगात 48 वीं वाहिनी पीएससी में करोड़ों की सौगात पुल कुंडॉरी मार्ग कोलिया घाट सोन नदी सेतु निर्माण शाहिद सीसी रोड आंगनबाड़ी केंद्र विकास भवन पंचायत भवन ओबरा में सी प्लांट निर्माण विद्युतीकरण में सौभाग्य योजना छोटे छोटे बस्तियों को विद्युतीकरण सौभाग्य योजना जर्जर विद्युतीकरण में निर्माण कार्य आईटी लाइटों के तार पोल निर्मला दिन ओवरलोड से जलने वाले ट्रांसफार्मर की नवीनीकरण सौभाग्य योजना निशुल्क विद्युत कनेक्शन सांसद निधि के तहत 994 स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापना मध्य से 500 स्थलों पर सोलर लाइट स्थापित स्थापना उद्यान विभाग में 15 एकड़ के निशुल्क मांगा फल ट्रायंगन फुट स्ट्रॉबेरी की खेती 5 एकड़ बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती की सुविधा रोजगार को लेकर सभी विकास में कौशल विकास योजना उपलब्ध के दौरान बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया रेलवे चोपन चुनार सिंगल लाइन विद्युतीकरण एवं 100 किमी स्ट्रीट का ट्रैक लगभग 100 करोड़ का योगदान के ऊपर चुनार रेल मार्ग दोहरीकरण बजट हुए पास अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत जनपद के तीन स्टेशनों का चयन चोपन सोनभद्र रेणुकूट निर्माण कार्ड बजट पास रेलवे स्टेशनों का निर्माण दिन सुंदरीकरण वही रेणुकूट वर्दानगण रेलवे स्टेशन के अंबिकापुर के लिए नई रेल लाइन का विस्तारित करण सिंगरौली से रमना वाया चोपन रेणुकूट रेल लाइन का दोहरीकरण विद्युतीकरण शक्ति नगर करैला रेल मार्ग का दोहरीकरण कार्य साथ ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर पीएम मोदी सीएम योगी के नेतृत्व में धरातल पर लाने के लिए योजनाओं को जन-जन तक घर-घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता कटिबंध है हर दिन सम्मेलन गोष्टी संपर्क अभियान के माध्यम से उनसे पहुंच कर उनको योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की सरकार के साथ तीसरी बार पुनः बीजेपी मोदी सरकार के संकल्प को पूर्ण करने को लेकर कार्य कर रही है इस दौरान सत्य नारायण पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल यस, जगप्रकाश कोल, राजेश मिश्रा बीजेपी,अभय पटेल, कुलदीप पटेल,वेद दुबे आदि लोग मौजूद रहे।