संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड
आशुतोष कुमार के मार्गदर्शन में सलाईबनवा (पनारी) आंगनबाड़ी केन्द्र के बाउंड्री वाल के निर्माण का भूमि पूजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव के द्वारा और उच्च प्राथमिक विद्यालय सलाईबनवा (कोटा) के बाउंड्री गेट के निर्माण का पूजन प्रधानाध्यापक श्लेष कुमार ने किया। होने वाले निर्माण कार्य को लेकर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अदाणी फाउंडेशन सामुदायिक अवसंरचना विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत इन कार्यों को करा रहा है। इसके अलावा महिलाओं को स्वालंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला समूहों से जुड़ी हुई महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने के लिए भी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश कुमार देवपतिया समेत गांव की अन्य महिलाएँ एवं पुरुष उपस्थित रहे।अडानी फाउंडेशन की इस पहल को ग्राम प्रधान, अध्यापक गण व ग्रामवासियों ने बहुत सराहना करते हुए अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद दिया