जिले दस शिक्षको को भी मिला सम्मान,शिक्षको और छात्रों में उत्साह
लिलासी/सोनभद्र।
जिला मुख्यालय के डायट परिसर में शनिवार को सूबे के मंत्री असीम अरुण और राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड सांसद पकौड़ी लाल कोल सहित जिले के आलाधियारियो की उपस्थिति में चतरा ब्लॉक के कंपोजित विद्यालय सेहुआ की शिक्षिका जयश्री विश्वकर्मा सहित जिले के दस ब्लॉक के प्रत्येक ब्लॉक के एक एक शिक्षक को निपुण विद्यालय के मानकों पर खरा उतने पर मंत्री श्री असीम और संजीत गोंड द्वारा सम्मानित किया गया।प्रसस्ति पत्र पाने के बाद शिक्षको और छात्रों में उत्साह देखा गया।सम्मानित शिक्षको का कहना है कि इससे हम लोगो की जिमेदारी और बढ़ गई है हम लोग छात्रों के लिए और ज्यादा बेहतर शिक्षण कार्य कर गुणवत्ता बढ़ाएंगे।और शिक्षक धर्म का निर्वहन करेंगे।मंत्री असीम अरुण ने शिक्षको का आह्वान किया कि राज्य और केंद्र सरकार की डबल इंजन की सरकार और बेहतर चले इसके लिए लोक के साथ तंत्र को अपनी जिमेदारी अच्छे से निभाते हुए छात्रों का भविष्य उज्जवल बनाने का प्रयास करना होगा।मौके पर सासंद पकौड़ी लाल कोल,जिलाधिकारी ,सीडीओ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , डायट के प्रधानाचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।