संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा चलाये जा रहे गोवध/पशुक्रुरता निवारण अधिनियम अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी घोरावल के नेतृत्व में आज दिनांक 23.02.2024 को थाना घोरावल पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम खिरिहटा के रखाते जंगल के पास से वध हेतु ले जा रहे कुल 52 राशि गोवंश बरामद किया गया तथा मौके से 6 अभियुक्तगण 1. राजकुमार भुइया पुत्र स्व0 भरत भुइया, निवासी ग्राम कोलझिकी, थाना नगर उटारी, जनपद गढ़वा, झारखण्ड उम्र करीब 55 वर्ष 2. परमेश्वर तुरिया पुत्र रामनाथ तुरिया, निवासी ग्राम सड़की, थाना अधौरा, जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार उम्र करीब 26 वर्ष 3. कन्हैया पासवान पुत्र ददन पासवान, निवासी ग्राम सड़की, थाना अधौरा, जनपद कैमुर (भभूआ) बिहार उम्र करीब 20 वर्ष 4. वीरेन्द्र तुरिया पुत्र स्व0 बुलाकी तुरिया, निवासी ग्राम सड़की, थाना अधौरा, जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार उम्र करीब 36 वर्ष 5. रमेश पाल पुत्र रामधनी, निवासी ग्राम बेलछ, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 42 वर्ष 6. राजकुमार कोल उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 दुल्लर, निवासी ग्राम बर्दिया, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना घोरावल पर मु0अ0सं0-23/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत की विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.राजकुमार भुइया पुत्र स्व0 भरत भुइया, निवासी ग्राम कोलझिकी, थाना नगर उटारी, जनपद गढ़वा, झारखण्ड उम्र करीब 55 वर्ष ।
2.परमेश्वर तुरिया पुत्र रामनाथ तुरिया, निवासी ग्राम सड़की, थाना अधौरा, जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार उम्र करीब 26 वर्ष ।
3.कन्हैया पासवान पुत्र ददन पासवान, निवासी ग्राम सड़की, थाना अधौरा, जनपद कैमुर (भभूआ) बिहार उम्र करीब 20 वर्ष ।
4.वीरेन्द्र तुरिया पुत्र स्व0 बुलाकी तुरिया, निवासी ग्राम सड़की, थाना अधौरा, जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार उम्र करीब 36 वर्ष ।
5.रमेश पाल पुत्र रामधनी, निवासी ग्राम बेलछ, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 42 वर्ष।
6.राजकुमार कोल उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 दुल्लर, निवासी ग्राम बर्दिया, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.52 राशि गोवंश (बैल 19 राशि, गाय 11 राशि, बछड़ा 12 राशि, बछिया 10 राशि) बरामद ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 त्रिभुवन राय, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
3.उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह, चौकी प्रभारी शिवद्वार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
4.उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
5.हे0का0 अभिषेक सिंह, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
6.हे0का0 नागेन्द्र यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
7.का0 मुरेश कुमार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
8.का0 मंजेश कुमार शर्मा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।
9.का0 मिथिलेश कुमार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।