संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
*सुरक्षित रक्त की आवश्यकता का अंत नही है :- दिलीप दुबे*
रेणुकूट। रक्तदान एक सुखद एहसास किसी को जिंदगी देने का ,अन्न नही है तो आप फल खा सकते है पानी नही है तो दूध पी सकते है लेकिन रक्त की जरूरत है और किसी देवतुल्य इंसान ने रक्तदान नही किया तो जान जा सकती है इस लिए जब भी मौका मिले रक्तदान अवश्य करे और इसको चरितार्थ किये प्रयास रक्तदाता समूह के रक्तदाता ,पत्रकार,मंच संचालक मस्त राम मिश्रा ने आपको बताते चले कि मस्त राम मिश्र एक रेयर रक्तदाता है इनका ब्लड ग्रुप ️➖ है जो बहुत ही कम लोगो मे पाया जाता है हिंडालको पैकिंग विभाग में कार्यरत मनोज कुमार की माता 75 वर्षीय पूर्णिमा देवी हिंडालको हॉस्पिटल के एच डी यू वार्ड में भर्ती है जिनका ब्लड बहुत कम हो गया था पिछले कई दिनों से परिजन परेशान थे रेयर ग्रुप होने के कारण जब सफलता नही मिली तो परिजन प्रयास फाउंडेशन के दिलीप दुबे से सम्पर्क कर मदद मांगी डोनर्स डेटा बेस से प्रकाश चंद्रा और मस्त राम मिश्र से सम्पर्क कर मदद कराया गया बातचीत में मस्त राम मिश्र ने कहा कि सभी सक्षम व स्वस्थ स्त्री पुरुष को रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि रक्त की आवश्यकता किसी भी इंसान के जिंदगी मौत से जुड़ा मामला होता है और जब भी मौका मिले अवश्य रक्तदान करना चाहिए और आप सभी जानते है कि एक रक्तदान से चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है प्रयास सचिव दिलीप दुबे ने कहा कि रक्तदान का कार्य अनमोल है इसे सभी को अमल में लाना चाहिए मस्त राम मिश्र का रक्तदान जीवनदान मुहिम में हमेशा खबरों के माध्यम से युवावों को प्रेरित करते है तथा पत्रकारिता के साथ साथ रक्तदान कर युवावों को जागरूक करने का कार्य करते है और खुद वर्ष में दो से तीन बार रक्तदान करते है