संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाये जा रहे गोवध/पशुक्रुरता निवारण अधिनियम अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सोनभद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में आज दिनांक 19.02.2024 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा मुखबर की सूचना पर समय लगभग 02.30 बजे ग्राम मुडीसेमर झारखण्ड बार्डर के पास से वध हेतु ले जा रहे कुल 04 राशि गोवंश बरामद किया गया तथा मौके से 02 नफर अभियुक्त 1. आलीम अंसारी पुत्र नमाजुद्दीन अंसारी, निवासी ग्राम लगमा, थाना गढ़वा, जनपद गढ़वा ( झारखण्ड) उम्र करीब 26 वर्ष 2. जितेन्द्र पुत्र गंगा राम, निवासी ग्राम जोरूखाड़, थाना विण्ढ़मगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विण्ढमगंज पर मु0अ0सं0-21/2024 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत की विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.आलीम अंसारी पुत्र नमाजुद्दीन अंसारी, निवासी ग्राम लगमा, थाना गढ़वा, जनपद गढ़वा ( झारखण्ड) उम्र करीब 26 वर्ष।
2.जितेन्द्र पुत्र गंगा राम, निवासी ग्राम जोरूखाड़, थाना विण्ढ़मगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
1.04 राशि गोवंश बरामद ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 ओमप्रकाश, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 अजीत राय, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र।
3.हे0का0 अजय यादव, थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र ।
4.हे0का0 जगदीश यादव, थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र ।