संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र – प्रीतनगर गड़ईडीह श्री नर्वदेश्वर महादेव पराम्बा शक्तिपीठ मंदिर पर चल रहे सप्तदिवसिय भागवत कथा का रविवार को हवन पूजन एवं भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। रविवार को सुबह सर्वप्रथम विधि विधान से हवन पूजन किया गया जिसमें सभी यजमान सपरिवार सम्मिलित होकर हवन किये तत्पश्चात दोपहर बारह बजे से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया|इसके पूर्व शनिवार को वृंदावन धाम से पधारी सुप्रसिद्ध कथावाचिका मां ध्यानमूर्ति ने सात दिनों तक चले संगीत मय कथा में सम्मिलित हुए सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया वहीं विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत धर्म प्रचार प्रमुख नरसिंह तिवारी ने अपने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मां ध्यानमूर्ति जी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया| कमेटी के अध्यक्ष विनोद सिंह ने सभी आये हुए कथाप्रेमियो का आभार व्यक्त किए संचालन हंसराज शुक्ला ने किया| इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, बारमती देवी, प्रदीप अग्रवाल, लालजी मिश्रा, पवन अग्रवाल, दीनदयाल सिंह, मनीष सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल,जनार्दन बैसवार, रघुराई भारती, लालबाबू सिंह, अरविंद उपाध्याय, नागेंद्र विश्वकर्मा,आर पी राम, मोमबहादूर,आशा देवी, जयशंकर पाण्डेय, तेजवंत पाण्डेय , विकास सिंह छोटकू सहित सैकड़ों की संख्या में कथाप्रेमी मौजूद रहे।