संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय ।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ यशवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के कुशल निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी दुद्धी सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 18.02.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 22/2024 धारा 302,504,506 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित अभियुक्त अखिलेश गोंड पुत्र भगवानदास गोंड, निवासी ग्राम रम्पाकुरर झपरा टोला, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष को आज दिनांक 18.02.2024 को समय 05.00 बजे रम्पाकुरर तिराहा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अखिलेश गोंड उपरोक्त की निशांदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आलाकतल एक अदद कुल्हाड़ी को बरामद किया गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत किये जाने हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*प्रकरण का संक्षिप्त विवरण-* अवगत कराना है कि दिनांक-18.02.2024 को वादी मुकदमा जुगुल प्रसाद पुत्र स्व0 रामपति गोड़, निवासी रम्पाकुरर झपरा टोला, थाना बभनी द्वारा लिखित सूचना दिया कि मेरे पिता रामपति गोड़ उम्र 55 वर्ष मुझसे अलग घर से दूर पन्नी की झोपड़ी बनाकर रहते थे जिनके साथ आरती पुत्री शिवशंकर भुईया, निवासी सुन्दरी, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र उम्र 19 वर्ष रहती थी जो मेरे पिता की देखभाल करती थी । दिनांक 17.02.2024 को शाम करीब आठ बजे मेरे गांव का ही अखिलेश पुत्र भगवानदास गोड़ आरती से प्रेमालाप कर रहा था कि मेरे पिता जी द्वारा देख लिया तो अखिलेश वहा से भाग गया । और बोल रहा था कि हम लोगो के बीच में आओगे तो तुम्हारी हत्या कर देगे । रात्रि में अचनाक करीब 2 बजे देखा कि अखिलेश मेरे पिता के सर पर कुल्हाड़ी से मार रहा था मैने आवाज दी अखिलेश कुल्हाड़ी छोड़कर भाग गया । थाना बभनी पुलिस द्वारा उक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्त अखिलेश गोंड उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
1.अखिलेश गोंड पुत्र भगवानदास गोंड, निवासी ग्राम रम्पाकुरर झपरा टोला, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण–*
एक अदद कुल्हाड़ी बरामद ।
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
01.थानाघ्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
02.हे0का0 भरत यादव, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
03.हे0का0 प्रदीप सिंह, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र।
04.हे0का0 राजेन्द्र गौतम, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।