संवाददाता। रविशंकर पाण्डेय।
सोनभद्र। के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन व जिला मलेरिया अधिकारी के मार्गदर्शन में गोदरेज सी एस आर के सहयोग से फैमिली हेल्थ इंडिया एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित एंबेड योजना के अंतर्गत मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु जनपद के चिन्हित गांव के टीकाकरण सत्र स्थल पर वहां पर मौजूद लाभार्थी एवं ग्रामीणों को मलेरिया उन्मूलन हेतु फैमिली हेल्थ इंडिया की टीम के सदस्य द्वारा मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए जहां भली भांति समझाते हुए जागरूक किया जा रहा है वही मच्छरों के प्रजनन स्रोत को भी नष्ट कैसे किया जा सकता है यह भी बताया जा रहा है । मलेरिया व डेंगू से बचाव हेतु मॉड्यूल बुकलेट में छपे चित्रों के माध्यम से समझाते हुए तथा मलेरिया जांच में अगर मलेरिया की पुष्टि होती है तो उनको निशुल्क उपचार नजदीकी अस्पताल भेज कर भी कराया जा रहा है । फैमिली हेल्थ इंडिया के रवि शंकर पांडे द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर अवगत कराया जा रहा है कि मलेरिया से बचाव के सावधानी बरतने की अति आवश्यकता है ठंड भी अब कम ज्यादा होने लगा है जिससे लोग लापरवाही कदापि ना करें किसी को भी बुखार आए तो तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल पर जाएं और प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा ही अपना इलाज उनकी देखरेख में करायेंं मलेरिया जांच अवश्य करायें तथा रविशंकर पांडे द्वारा लोगों को सुझाव यह भी दिया जा रहा है कि मलेरिया का प्रसार मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है एक अंडे से मच्छर बनने की प्रक्रिया में पूरे एक सप्ताह का समय लगता है इस एक सप्ताह में अपने आसपास एवं घर में जमे किसी भी तरह के पानी के बर्तन नांद या फिर जैसे कुलर गमला टीन का डिब्बा नारियल के खोल फ्रिज के पीछे डिफ्रैक्ट ट्रे की सफाई हमेशा करते रहना आवश्यक है मलेरिया से संक्रमित व्यक्ति का समय से इलाज शुरू होने पर जान जाने का खतरा कम हो जाता है तथा मलेरिया से बचाव के लिए रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए आसपास दूषित पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए बुखार होने पर तत्काल अपने क्षेत्र की आशा से संपर्क करें एवं सही समय पर निदान उपचार होने से रोगी पूर्णता स्वस्थ हो जाता है ।