संवाददाता। अमरनाथ
सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गांव के गेट नं 60 के पास रेलवे ट्रैक पर पी खा रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। आज शुक्रवार की तड़के सुबह शौच लिए निकले ग्रामीणों ने क्षत विक्षत शव को देखा तो हड़कंप मच गया।सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष नागेश कुमार रघुवंशी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। मृतकों की पहचान फरमान खान पुत्र मुमताज निवासी वार्ड नं 4 व मनोज जायसवाल पुत्र अभिमन्यु जायसवाल निवासी वार्ड नं 3 के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक शादी शुदा थे।वही थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह ने बताया कि फरमान खान पुत्र मुमताज निवासी वार्ड नंबर 4 व मनोज जायसवाल पुत्र अभिमन्यु जायसवाल निवासी वार्ड नंबर 3 थाना दुद्धी के रहने वाले है जो दोनो रेलवे ट्रेक पर रात में पी खा रहे थे की किसी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है।