संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
रेणुकूट। हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुकूट में बुधवार को बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे की आवाहित प्रतिमा की पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पारंपरिक तरीके से की गई। ज्ञानदायनी माँ सरस्वती को फल-फूल नैवेद्य अर्पित किया गया। जिसमें विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता साही, उपप्राचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों व विद्यार्थियों ने सरस्वती माँ की आरती कर पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्रोच्चारण से विद्यालय परिसार पुलकित हो उठा। बसंत के आगमन व ज्ञानदायनी माँ सरस्वती की अर्चना की इसी श्रृंखला में विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती को समर्पित आस्था से परिपूर्ण सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। बसंत उत्सव के इस स्वर्णिम अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता साही ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ दीं। इस प्रकार आस्था के इस पर्व में माँ सरस्वती का प्रागण गुंजायमान रहा। सरस्वती-पूजा के इस पावन अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता साही व उपप्रचार्या श्रीमती मनीषा वैष्णव, शिक्षक-शिक्षिकाएँ विद्यालय के प्रशासनिक विभाग, समस्त कर्मचारीगण व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।