संवाददाता। राजू कुमार।
ओबरा। आवेदक रविन्द्र पाल पुत्र सुर्यनाथ पाल निवासी 4 एफटी 15 ओबरा कॉलोनी थना ओबरा जनपद सोनभद्र द्वारा थाना ओबरा पर मोबाइल खो जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया जिसका विवरण यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। आज दिनांक-14.02.2024 को थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये मल्टीमीडिया मोबाइल को सफलता पूर्वक बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया । जिसपर मोबाइल स्वामी एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि- कोटि प्रशंसा की गयी ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 देवीवर शुक्ल थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
3. क0आप0 राहुल यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
4. हे0का0 रविन्द्र यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।