संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
एनटीपीसी सिंगरौली। शक्तिनगर में एनटीपीसी विद्युत उत्पादन दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास एवं गर्व के साथ आयोजित किया गया I 13 फरवरी 1982 को एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा विद्युत उत्पादन की शुरुआत की गई थी एवं देश उर्जा आत्मनिर्भरता की क्षेत्र में अग्रसर हो गया था इस शानदार उर्जा उपलब्धि के अवसर पर मदर प्लांट और फ्लैगशिप स्टेशन- सिंगरौली प्लांट परिसर में आयोजित 42 वां विद्युत उत्पादन दिवस समारोह में श्री एल के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), एनटीपीसी सिंगरौली ने 13 फरवरी, 2024 को कहा कि एनटीपीसी की चार दशक की उर्जा उपलब्धि उर्जा क्षेत्र, देश-समाज के लिए गर्व एवं सम्मान का विषय है एवं एनटीपीसी निरंतर अपनी विद्युत उत्पादन क्षमता विस्तार के माध्यम से देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना कर घर-घर को रोशन करने के अपने संकल्प को साकार करते जा रहा है I
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि चार दशक पुरानी यूनिट होने के बाद भी विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में सभी एनटीपीसी इकाइयों के बीच पहला स्थान और अखिल भारतीय स्तर पर गौरवशाली दूसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की विषय है कि एनटीपीसी सिंगरौली की यूनिट #1 के सफल प्रचालन के 42 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस अवसर पर एस के सिंह भूतपूर्व महाप्रबंधक (ऑपरेशन), एनटीपीसी सिंगरौली ने प्लांट में पूजा अर्चना कर सभी कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा, गर्व- उत्साह, समर्पण के साथ उर्जा उत्पादन कार्य योजना को पूर्ण करने हेतु अपनी बधाई संप्रेषित किया I एनटीपीसी विद्युत उत्पादन दिवस के पावन अवसर पर अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (एडीएम) सिद्धार्थ मण्डल, मानव संसाधन विभाग प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधि गण, एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।