संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर में स्थित निजी कंपनी (अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला) के प्लांट में कचरे को नष्ट कचरे के नियत से सीमेंट फैक्ट्री के किलन में कचरे को जलाए जाने पर स्थानीय रहवासियों के जीवन में कई बड़ी बिमारी को उत्पन्न होने की बढी आशंका नगर वासियों के लिए जीवन पर भारी संकट मंडरा रहा है जिम्मेदार कौन? वहीं नगर में चर्चा का विषय विषय बना हुआ है कि देश की नामी निजी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट के द्वारा दुसरे जिलें का एकत्रीत कचरे को नष्ट करने हेतु डाला सीमेंट फैक्ट्री के किलन में भारी मात्रा में जलाया जा रहा है जिसके उपरांत उससे निकलने वाला धुआं व जहरीली गैस यहां के वातावरण में मिल रहा है उसमें से मीथेन गैस निकलती है जिसके कारण मीथेन प्रदूषण, जो ज़मीनी स्तर के ओज़ोन का एक प्राथमिक घटक है और बेंजीन जैसे जहरीले रसायनों के साथ उत्सर्जित होता है, जिससे हृदय रोग, जन्म दोष, अस्थमा और अन्य प्रतिकूल स्वास्थ्य प्रभावों से संबद्ध होगा जो डाला नगर समेत आसपास के क्षेत्र वासियों के लिए चिंतनीय बना हुआ है वहीं सूत्रों की मानें तो किलन जलाने के लिए जिन कूड़ा कचरे का प्रयोग किया जा रहा है वह कही न कही से कचरे की ढेर है। जिस समय गाड़िया कचरे लेकर सड़क से गुजरती है । सड़क बदबूदार हो जाता है। इससे तरह-तरह की बीमारियां फैलने का डर बना रहता है। देखा जाय तो अल्ट्राटेक निजी कंपनी द्वारा हॉस्पिटल के नाम पर खानापूर्ति ही हो रही है। वही नगर के लोगों का इलाज भी भगवान भरोसे है।