संवाददाता। अनुपम चौबे।
जुगैल (संवादादाता )-जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बावजूद शिक्षकों के कामकाज में बदलाव नहीं दिख रहा है। कई विद्यालय में निर्देशों का पालन भी नहीं हो रहा है।जहा सरकार एक तरफ “पढेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया “का प्रचार प्रसार कर स्कूलो मे शिक्षा व्यवस्था को सुधारने मे लगी है वही अध्यापक बच्चों के शिक्षा के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे है!सरकारी विद्यालयों को सुधारने के लिए भले ही तमाम नियम-कानून लागू हैं, शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए समय-समय पर तमाम निर्देश दिये जाते हैं मगर शिक्षक अपनी ही मनमानी करते हैं। इसी की एक नजीर बुधवार को उस समय देखने को मिली जब प्राथमिक विद्यालय करियवा शिक्षा क्षेत्र चोपन को निर्धारित समय से पहले बंद कर दिया गया।प्राथमिक विद्यालय करियवा में दोपहर दो बजकर सात मिनट पर संवाददाता पहुचे तो परिसर के स्कूल पर ताला लटका हुआ था। यह एक दिन का हाल नहीं है। रोजाना विद्यालय में छुुट्टी के निर्धारित समय से पहले विद्यालय को बंद कर शिक्षक अपने घर चले जाते है रोजाना ही जल्दी स्कूल बंद हो जाता है जबकि नियम के अनुसार स्कूल में छुट्टी का समय तीन बजे का है। जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात हुई तो बीएसए ने कहा कि जीपीएस लोकेशन सहित फोटो हमको भेजिए व खंड शिक्षा अधिकारी चोपन से जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी!