स्वाददाय। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ में जीडीसीएल कम्पनी में कार्य कर रहे सुरक्षा गार्ड के साथ चोरी करने आए चोरों ने सुरक्षा गार्ड को मारपीट कर घायल कर दिया इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गयाl प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को देर रात एटीएस विद्यालय के पीछे स्थित जीडीसीएल कम्पनी में चार चोर चोरी करने की नियत से घुसे जिसमें सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर रहे गार्ड ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की जिसमें एक चोर को पकड़ा भी परन्तु चारो चोरों ने मिलकर गार्ड को बुरी तरह से मार कर घायल करके चलते बनेl वही घायल सुरक्षा गार्ड विदेशी ने बताया कि वह यहां लगभग सात वर्षों से सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी में कार्य कर रहा हैं और पहले चोरी की घटना घट चुकी हैं और उसमे चोरों द्वारा चोरी में गए सामानो का पैसा सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्य कर रहे गरीबो से पैसा काट लिया जाता रहा हैं और कार्यवाई कुछ भी नहीं किया गया हैं लेकिन आज की घटना से गार्ड ने बताया चोरों द्वारा किए गए हमले से जान की खतरा महसूस कियाl वही कम्पनी के इंचार्ज अशोक कुमार उपाध्याय ने कानूनी कार्यवाई करने की बात कहते हुए घायल सुरक्षा गार्ड को लेकर चोपन थाने ले गए l इस संदर्भ में चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त मामले तहरीर मिली हैं और जाँच प्रक्रिया की जा रही हैं l