संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 07.02.2024 को मासिक साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सोनभद्र द्वारा “ साइबर अपराध से बचाव ” के विषय पर राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र से उ0नि0 राजेश जी चौबे द्वारा साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध कितने प्रकार से होते है तथा उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव द्वारा सोशल मीडिया व आनलाइन डिजिटल पेमेंट सिस्टम जैसे- सीम कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, ATM कार्ड बदलकर होने वाले फ्रॉड, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, बायोमैट्रिक फ्रॉड, यूपीआई सम्बन्धी फ्रॉड, फोन कॉल के माध्यम से होने वाले फ्रॉड, पालिसी, चिट फण्ड, लॉटरी का लालच देकर होने वाले फ्रॉड, OLX के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से सम्बन्धित फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उनके बचाव के उपाय सुझाये गये । कम्प्यूटर आपरेटर विकास मौर्या द्वारा हेल्पलाइन नं0 1930 व साइबर पुलिस पोर्टल https://cybercrime.gov.in व का0 अभिषेक तिवारी द्वारा संचार सारथी वेबपोर्टल के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी तथा म0का0 शारदा द्वारा महिला सम्बन्धी साइबर अपराध के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस कार्यशाला में राजकीय इंजीनीयरिंग कालेज के लगभग 200 छात्र- छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
*साइबर अपराध से बचने के टिप्स/उपाय-*
1. अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
2. मजबूत पासवर्ड बनायें।
3. सोशल मीडिया पर पर्सनल जानकारी शेयर न करें।
4. आनलाइन स्किम और लाटरी निकलने जैसे आफर पर भरोसा न करें।
5. पब्लिक वाई-फाई का उपयोग न करें।
6. अपने ब्राउजर को अपडेट रखें।
7. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर 2 स्टेप वैरिफिकेशन आन रखें।
8. साइबर फ्राड होने पर हेल्पलाइन नं0 1930 पर काल करें या https://cybercrime.gov.in पर अपना शिकायत दर्ज करायें।