संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की, उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप सड़क सुरक्षा का कार्य किया जाये और इसकी निरन्तर जाॅच भी करायी जाये, कार्य अमल में लाया जा रहा है या नहीं इसकी भी पुष्टि की जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि मानव का जीवन अनमोल है, इसको सुरक्षित बनाये रखने के निमित्त सभी कारगर कदम उठाये जायें, सड़क सुरक्षा समिति की नियमित रूप से बैठक होगी और जिले में ड्राविंग देने के पहले मानक के अनुरूप परीक्षण भी किया जाये, परिवहन व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक आदि से समन्वयन स्थापित कर सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से स्कूली बच्चों को जागरूक भी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य रोड के किनारे सोलर आई कैट, सोलर डोलोनेटर लगाने के साथ ही आबादी वाले इलाकों के राज्य मार्ग के किनारे रोड लाईट भी लगायें, उन्होंने रोड संकेतक जगह-जगह पर प्रदर्शित करने के साथ ही ब्लैक स्पाॅट की जगहों की विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद/निकायों के गाड़ियों में सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी आडियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जाये, ताकि लोगों को सड़क सुरक्षा के निमयों की सही जानकारी हो सके और अपने को सुरक्षित रख सकें। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0एस0 यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक, यातायात निरीक्षक, सड़क यातायात सुरक्षा से जुड़े अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।