संवाददाता। अनुपम चौबे।
जुगैल (संवाददाता )- वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने एक ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर सीज कर दिया। सोमवार को सोन नदी से अवैध तरीके से बालू खनन कर परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर जुगैल थाना ले गए। सेमिया गांव में बालू परिवहन कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी। चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। जुगैल थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पर बालू लोड था जिसके विरुद्ध खनन अधिनियम में कार्यवाही की जा रही है और अबैध खनन कर्ताओं को रोजाना पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है जो लोग अबैध खनन मे संलिप्त हैं उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई कि जाएगी।वन विभाग के टीम मे वन दरोगा अरविन्द सिंह, वाचर मालिक व पुलिस विभाग की टीम मे थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह व पंकज शुक्ला व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे!