संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। शिकायतकर्ता अशोक कुमार सिंह पुत्र विजय शंकर सिंह निवासी भीमचण्डी थाना राजातलाब जनपद वाराणसी के खाते से कुल 79419 रुपये साइबर ठगों द्वारा ठगी कर लिया गया था। जिसके शिकायत के उपरान्त पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशानुसार साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र की टीम प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, उ0नि0 राजेश जी चौबे, उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी मय साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम द्वारा आवेदक के किये गये शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक्सीस बैंक गोड्डा झारखण्ड से सम्पर्क कर धोखाधड़ी की गयी 79419/- रुपये वादी के खाते में वापस कराया गया शिकायतकर्ता के रुपये वापस होने पर शिकायतकर्ता द्वारा सोनभद्र पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्प लाइन नम्बर- 1930 पर या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें जिससे धनराशि खाते में होल्ड करायी जा सके।