संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 04.02.2024 को थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय जे0एम0 दुद्धी जनपद सोनभद्र के मु0नं0 -1549/2020 धारा – 147, 323, 325, 504 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 05 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1.माले धरिकार पुत्र मोहन धरिकार निवासी ग्राम परनी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र 60 वर्ष 2.लक्ष्मी प्रसाद धरकार पुत्र मोहन धरिकार निवासी परनी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र 55 वर्ष 3.गोविन्द धरिकार पुत्र लाले धरिकार निवासी ग्राम परनी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र 36 वर्ष, 4.गंगा प्रसाद धरिकार पुत्र मोहन धरिकार निवासी ग्राम परनी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र 48 वर्ष 5.धर्मजीत धरिकार पुत्र मोहन धरिकार निवासी ग्राम परनी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र 46 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।