संवाददाता। अनुपम चौबे।
जुगैल(संवाददाता ) – जुगैल थाना अंतर्गत जहा खनन कर्ताओ का अड्डा बना हुआ था वही जुगैल थाना प्रभारी द्वारा जब से कार्यभार संभाला है ताबड़ तोड़ अंकुश लगाने का काम किया है तीन दिन के अंदर तीन टैक्टर पकड़ कर सीज किया गया! रविवार को गस्त के दौरान सूचना मिली की जुगैल थाना क्षेत्र के गर्दा टोला मे अबैध खनन किया जा रहा है मिली सूचना पर जुगैल थाना प्रभारी ने लोकेशन पर बैठे लोगो को चकमा देते हुए अबैध तरीके से खनन कर परिवहन कर रहे ट्रेक्टर ट्रॉली कोई पकड़ लिया जिसमे चालक दिनेश को ट्रेक्टर ट्रॉली सहित थाने ले जाया गया और खनन अधिनियम कि कार्यवाही करते हुए चालक को न्यायलय भेज दिया गया!थाना क्षेत्र के लोगो का कहना है की क्षेत्र मे शांति व्यस्था भी अच्छी है और खनन माफियाओ पर कमर तोड़ कार्यवाही हो रही है दलाल थाना के कोसो दूर है!