संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-665/23 186,379,419,420,467,468,471,504,506,120बी भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज नियमावली 2021, 4/21 खान व खनिज अधिनीयम 1957 व 2/3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 1984 में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रिन्स यादव उर्फ अनीश पुत्र शत्रुध्न यादव, निवासी मुसाखाण्ड, थाना चकिया, जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष को आज दिनांक 03.02.2024 को समय 05.15 बजे पुसौली मोड़, थाना रॉबर्ट्सगंज के पास से गिफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.प्रिन्स यादव उर्फ अनीश पुत्र शत्रुध्न यादव, निवासी मुसाखाण्ड, थाना चकिया, जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
3.आरक्षी राजेश पासवान, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
4.आरक्षी का0 अल्पित सोनकर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।