संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। दिनांक 02.02.2024 बृजमोहन यादव पुत्र राम प्रवेश यादव, निवासी एनसीएल कलोनी खड़िया, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना स्थानीय पर आकर प्रार्थना पत्र दिये जिसके आधार पर थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0-18/2024 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसके शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा विशेष निर्देश दिया गया उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्वेक्षण में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 03.02.2024 को समय करीब- 09.30 बजे मुखबीर की सूचना पर तेलगंवा बार्डर के पास से मोटर साईकिलों को चोरी करने वाले 02 अभियुक्तगण क्रमशः 1.दीपू विश्वकर्मा पुत्र लल्लू राम विश्वकर्मा, निवासी बड़ोखर, थाना बरगवा, जनपद सिंगरौली (मध्य प्रदेश उम्र) लगभग 25 वर्ष 2.दीपक उर्फ भानू उर्फ दीपू विश्वकर्मा पुत्र रामभवन विश्वकर्मा, निवासी सितुल खुर्द, थाना माड़ा, जनपद सिंगरौली (मध्य प्रदेश) उम्र लगभग 24 वर्ष को 02 अदद मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में धारा- 411,420 भादवि बढ़ोतरी कर अभियुक्तगणों को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-*
1.दीपू विश्वकर्मा पुत्र लल्लू राम विश्वकर्मा, निवासी बड़ोखर, थाना बरगवा, जनपद सिंगरौली (मध्य प्रदेश उम्र) लगभग 25 वर्ष ।
2.दीपक उर्फ भानू उर्फ दीपू विश्वकर्मा पुत्र रामभवन विश्वकर्मा, निवासी सितुल खुर्द, थाना माड़ा, जनपद सिंगरौली (मध्य प्रदेश) उम्र लगभग 24 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
02 अदद चोरी की गयी मोटर साइकिल (बजाज पल्सर काले रंग की) बरामद ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 श्रीप्रकाश, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
2.हे0का0 हे0का0 मो0 एश, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
3.का0 गोविन्द कुमार, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।
4.का0 राहुल सरोज, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।