संवाददाता। अनुपम चौबे।
जुगैल (सोनभद्र) : जुगैल रेंज अंतर्गत चोपन भरहरी मार्ग पर एक अवैध बोल्डर लदा ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर जुगैल थाना प्रभारी द्वारा सीज कर दिया। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गई है।शनिवार को सुबह गस्त के दौरान सूचना मिली कि वन प्रभाग ओबरा के जुगैल रेंज में दिनदहाड़े जंगलों में बोल्डर खनन कर परिवहन किया जा रहा है।मौके पर पहुंचे जुगैल थाना प्रभारी ने अगोरी बीट के अगोरी वन चौकी से कुछ ही दूरी पर जंगलों में अवैध तरीके से खनन कर बोल्डर परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पुलिस को आता देख चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ मौके से फरार हो गया। बाकी के जो ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन मे संलिप्त थे जहां तहां बोल्डर को डंप कर फरार हो गए। जुगैल प्रभारी द्वारा लगातार खनन कर्ताओ पर अंकुश लगाया जा रहा है पुनः एक बार खनन कर्ताओ को मात खानी पड़ी है एक भरहरी से तो दूसरे दिन चौरा से अबैध बोल्डर खनन मे लिप्त ट्रेक्टर को धर दाबोचा!खनन कर्ताओ के लोकेशन मे बैठे लोगो को चकमा देते जुगैल थाना प्रभारी एक्शन मोड में है जब से कार्यभार थाने का संभाले है तब से खनन कर्ताओ मे हाय हाय तो मचा ही था अब चोरी छुपे लोकेशन पे काम कर रहे खनन कर्ताओ की भी खैर नहीं है!खनन कर्ताओ का लोकेशन मोड़ भी अब फेल होता दिख रहा है क्योंकि थाना प्रभारी का एक्शन मोड अब इनके ऊपर भारी पड़ रहा है!जुगैल थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों का काम भी अब पुलिस को ही देखना पड़ रहा है। कई दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि अगोरी बीट के चौरा गांव के आस पास के पहाड़ी से भारी पैमाने पर अवैध खनन कर बोल्डर बेचा जा रहा है। जिसके कारण रोजाना राज्य सरकार को काफी नुकसान पहुंच रहा है।वन विभाग के द्वारा इन अवैध खनन कर्ताओं को कभी रोक टोक भी नहीं किया जाता है। जिसके कारण जंगलों में हरे भरे छोटे बड़े पौधों को खनन कर्ताओं कि भेंट चढ़ना पड़ता है।और आये दिन जंगल वीरान होता चला जा रहा है!