संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
ओबरा सोनभद्र। बिजली के उत्पादन में एक नया आयाम लिखते हुए ओबरा सी बिजलीघर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिससे प्रदेश को बिजली कटौती की समस्या से बहुत राहत मिलने की उम्मीद है। ओबरा नगर स्थित ओबरा सी की यूनिट नंबर 1 से 72 घंटे लगातार फुल लोड पर चलाया गया बिना कोई दिक्कत आये सुचारू रूप से चलते रहने के बाद यूनिट 1 को 2 फरवरी की सुबह 7:30 बजे सफलतापूर्वक वाणिज्य भार पर ले आया गया है। अब प्रदेश को ओबरा सी से 660 मेगावाट यूनिट से सस्ती बिजली उपलब्ध हो सकेगी और असमय कटौती से राहत मिल सकेगी। ओबरा सी के सभी छोटे बड़े कर्मचारियों ने यूनिट को सफलतापूर्वक वाणिज्य लोड पर लाने के लिए अथक प्रयास और महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है उनके अथक प्रयास से मेगावाट यूनिट सफलतापूर्वक 72 घंटे चला कर पूर्ण भार पर लाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार ओबरा सी थर्मल पावर का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही दिनों में कर सकते है।